Monday, April 7, 2025

टोल प्लाजा पर हुई घटना का वीडियो को एक तरफा दिखाया जा रहा है, इससे मेरी छवि को बदनाम करने की की जा रही है कोशिश…… विपिन जलहोत्रा

Share

भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर के टोल प्लाजा लालपुर में एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है इसमें दिखाया जा रहा है कि कुछ भाजपा के पदाधिकारीयों के द्वारा टोल प्लाजा में कार्यरत अधिकारियों के साथ मारपीट की वीडियो दिखाई जा रही है। यह वीडियो टोल प्लाजा पर लगे कैमरों की सीसी टीवी फुटेज से निकाली गई है।

जिसमें ब्लॉक प्रमुख पति विपिन जल्होत्रा और लालपुर नगर पंचायत की अध्यक्ष के पुत्र को मारपीट करते हुए दिखाया जा रहा है। इस मामले को लेकर बातचीत में ब्लॉक प्रमुख पति विपिन जल्होत्रा ने बताया कि यह आरोप सरासर गलत है। जो गाड़ी टोल टैक्स से गुजर रही थी उसे पर फास्ट ट्रैक लगा हुआ था किसी कारण बस फास्ट ट्रैक से टोल टैक्स शुल्क नहीं कट पाया था। जिसको लेकर टोल प्लाजा पर कार्यरत अधिकारी ने नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र अमृतपाल सिंह के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था जिसको लेकर यह मामला तूल पड़ गया। और दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी, इस दौरान कुछ देर बाद विपिन जल्होत्रा अपनी गाड़ी के साथ टोल टैक्स लालपुर पर पहुंचते हैं और मामले को शांत करने की कोशिश करते हैं। ब्लॉक प्रमुख पति विपिन जल्होत्रा का कहना है कि इस दौरान हुई घटना का वीडियो टोल टैक्स के अधिकारियों के द्वारा अलग-अलग कर काटकर एक तरफा दिखाया गया है। जिसमें मुझे और नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र को दोषी ठहराने की कोशिश की गई है। उनका कहना है कि इस मामले की सही से जांच होनी चाहिए अगर किसी भी प्रकार की ऐसी घटना भविष्य में कोई घटना भाजपा कार्यकर्तायो एवं उनके क्षेत्र की जनता के साथ होती है तो वह हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। उनके साथ हो रहे अन्याय को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे । उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच सही तरीके से नहीं होती है तो वह इस घटना को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेंगे और इस घटना को लेकर गंभीरता से चर्चा करेंगे। और जो इस घटना में दोषी पाए जाएंगे उन्हें सजा दिलाने का काम करेंगे।

Read more

Local News

Translate »