
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। पुलिस मुख्यालय से 27 नागरिक पुलिस और 5 अधिसूचना ईकाई के दरोगाओं की निरीक्षक पद पर पदोन्नति के आदेश जारी हुए हैं। इनमें 5 दरोगा ऊधमसिह नगर में तैनात हैं।

पदोन्नति आदेश आने के बाद जनपद में तैनात दरोगाओं को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने उप निरीक्षक विकास चौधरी,उप निरीक्षक अनिल उपाध्याय,उपनिरीक्षक देवेंद्र गौरव, उपनिरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक राजेश पांडे को वरिष्ठता के आधार पर उप-निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति मिलने पर उनको तीसरा स्टार लगाकर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बता दें कि पदोन्नति मिलने वालों में जनपद देहरादून में तैनात दरोगा योगेश दत्त के अलावा अन्य जनपदों के दरोगाओं समेत अधिसूचना ईकाई में तैनात दरोगा शामिल हैं। कुल 32 उपनिरीक्षक है।