Friday, June 20, 2025

पुलिस ने डकैती की घटना को अन्जाम देने वाले डकैत को किया गिरफ्तार।

Share

भोंपूराम खबरी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में डकैती की घटना को अन्जाम देना वाले डकैत को किया गिरफ्तार। सितारगंज पुलिस ने डकैती के 1.5 लाख रूपये किये बरामद। मामले से संबंधित 04 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है । अभियोग में अब तक 36 लाख रुपए की बरामदगी की जा चुकी है।

दिनांक 29/03/2025 को वादी मोहित चौबे की तहरीर के आधार पर कोतवाली सितारगंज में FIR NO- 87/2025 धारा-310(2)/317(3)/3(5)/318(4)/61(2)(1) BNS पंजीकृत किया गया था ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमें गठित की गयी थी , गठित पुलिस टीमों द्वारा नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उनके घरों व सम्भावित स्थानो पर लगातार दबिशे दी गयी । इसी के क्रम में *दिनांक-15.05.2025* को मुखबिर की सूचना पर अभियोग से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त *देवराज पांचाल पुत्र सुरेन्द्र पांचाल निवासी मकान नम्बर 706/1 इंदिरा कालोनी पानी की टंकी के पास थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर उ0प्र0 , हाल निवासी सिसौना सिडकुल सितारगंज उम्र 42 वर्ष* को सिडकुल फेस 2 तिराहा सितारगंज से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से *लूट के 1.5 लाख रूपये* बरामद किये गये । पूछताछ से अभियुक्त द्वारा सहअभियुक्तगण के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम देना बताया। अभियुक्त की आपराधिक इतिहास की जानकारी कर समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । शेष वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु दबिशै दी जा रही है । *अभियोग में अब तक कुल 36.00 लाख रूपये* की बरामदगी की जा चुकी है जल्द ही सभी वांछितों की गिरफ्तारी कर अभियोग में शत प्रतिशत बरामदगी कर विवेचना का सफल निस्तारण किया जायेगा ।

➡️अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

*1* *देवराज पांचाल पुत्र सुरेन्द्र पांचाल हाल नि0 सिसौना सिडकुल स्थाई नि0 706/1 इंदिरा कालोनी पानी की टंकी के पास थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र 42 वर्ष*

*बरामदगी*

1- *1.5 लाख* रूपये *लूट के पैसे अभियुक्त देवराज पांचाल के कब्जे से बरामद*

Read more

Local News

Translate »