

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। शुक्रवार को पूरे भारत देश में 79 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया। देश की आजादी के इस पर्व का हर भारतवासी को इंतजार रहता है। सभी इस त्यौहार को बड़े ही उत्साह उमंग और गर्व के साथ मनाते हैं।

भारतीय लोकतंत्र में आजादी के इस महोत्सव को हमारे युवा पीढ़ी और कॉरपोरेट जगत के कर्मचारी भूलते जा रहे हैं। जिसका जीता जगता नजारा पंतनगर सिडकुल स्थित आर एस बी ट्रांसमिशन कंपनी (सेक्टर – 11 टाटा वेंडरपार्क)में देखने को मिला। जहां नए-नए आए एचआर मैनेजर सुधीर यादव और कंपनी के उच्च अधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहरवा दिया । ऐसा बताया जा रहा है कि सिक्योरिटी टीम के समझाने के बाद भी उच्च अधिकारी ( एचआर मैनेजर )नहीं माने और उन्होंने कहा कि केसरिया रंग को ऊपर नहीं बल्कि नीचे रखा जाता है। हरे रंग को ऊपर रखकर ध्वज फहराया जाता है ,उच्च अधिकारी और एच आर मैनेजर के सामने सिक्योरिटी कर्मचारीयों की नहीं चली और उन्होंने झंडा उल्टा ही फहरा दिया। जिससे कंपनी के कर्मचारियों में आक्रोश है । उल्टा ध्वज फहरा जाने से आहत है ,जो कि कर्मचारियों और पूरे पंतनगर सिडकुल सहित हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है।