

भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर में ठगों के हौसले बुलंद हैं। दिनदहाड़े ठगों ने एक व्यापारी को निशाना बनाते हुए उसकी सोने की चेन गायब कर दी। पूरा मामला शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में लिवाइस शोरूम के सामने का है।

पीड़ित व्यापारी चिमन लाल, जो रुद्रपुर के आवास विकास कॉलोनी में रहते हैं, स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे जैसे ही वह लिवाइस शोरूम के सामने पहुंचे, दो युवक बुलेट बाइक पर उनका पीछा करते हुए आए।
बुलेट सवार युवकों में से एक ने खाकी रंग की पैंट पहन रखी थी, जिससे व्यापारी को भ्रम हुआ कि वे पुलिसकर्मी हैं। युवक ने उन्हें रुकवाया और सख्ती से कहा – “बिना हेलमेट चल रहे हो, और सोने की चेन पहन रखी है!” इसके बाद उन्होंने एक कागज़ दिया और कहा कि चेन उसमें रखकर स्कूटी की डिक्की में रख दो।
चिमन लाल ने वही किया, लेकिन कुछ ही पल में ठगों ने बेहद चालाकी से चेन बदल डाली। जब व्यापारी घर पहुंचे और डिक्की खोली, तो अंदर सोने की नहीं बल्कि पीतल की चेन थी।
घटना के बाद व्यापारी ने अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। हालांकि, आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
खाकी पहनकर ठगी करने की यह वारदात न सिर्फ हैरान करती है बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। रुद्रपुर जैसे शांत शहर में दिनदहाड़े इस तरह की घटनाएं लोगों में डर का माहौल पैदा कर रही हैं।