Sunday, April 27, 2025

नन्हेडा लूट में शामिल बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Share

भोंपूराम खबरी। नंहेडा लूट में शामिल एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश भाग निकलने में कामयाब भी रहा। पुलिस ने घायल बदमाश को रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी लगने पर एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई। पुलिस फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर नन्हेडा में हुई लूट में शामिल आरोपी एक अन्य व्यक्ति के साथ बुलेट से मंगलौर की साईड से भगवानपुर की तरफ आ रहा है। सूचना पर तत्काल रवाना हुई थाना भगवानपुर पुलिस टीम ने कुंजा बहादुरपुर के बाहर रेल पटरी के किनारे बदमाशों की तलाश में सघन चैकिंग शुरु की। पुलिस टीम सघन चेकिंग कर ही रही थी कि इसी दौरान एक बुलेट पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिये तो पुलिस ने उन्हे रोकने का प्रयास किया। लेकिन बुलेट सवार संदिग्ध द्वारा फायर झोंकने पर पुलिस पार्टी ने आड़ लेते हुए जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी।घायल बदमाश की पहचान अंशुल के रूप में हुई है जिसे उपचार के लिए रुड़की अस्पताल में भेजा गया है। अन्य एक बदमाश मौके से अन्दर जंगल की तरफ भाग निकलने में कामयाब रहा। पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश का नाम अंशुल पुत्र प्रवीण निवासी हरचन्दपुर थाना मंगलौर हरिद्वार बताया है। पुलिस में घायल बकवास को रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी लगने पर एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल, एसपी देहात, सीओ, दरोगा धर्मेंद्र राठी आदि सरकारी अस्पताल मौजूद रहे। एसएसपी ने फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है।

Read more

Local News

Translate »