Thursday, March 20, 2025

यहां विदेश में रह रही महिला की भूमि की खुर्द-बुर्द

Share

भोंपूराम खबरी। बाजपुर विदेश में रह रही महिला की भूमि धोखाधड़ी से नाम करवाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर नामजद महिला सहित चार लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर लिया है।

विराहा फार्म बाजपुर निवासी नवतेज सिंह शोकर पुत्र हरवंश सिंह शोकर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि एक जनवरी, 2023 को कनाडा गई उसकी मामी ग्राम संतोषपुर निवासी रजवंत कौर पत्नी मंजीत सिंह के नाम ग्राम हरिपुरा में भूमि है। नौ नवंबर, 2024 को वह खेत की जुताई कर रहा था। इसी बीच ग्राम विदरामपुर चकलुआ कालाढूंगी नैनीताल निवासी गिरधर सिंह बसेड़ा व जज फार्म मुखानी थाना हल्द्वानी नैनीताल निवासी प्रदीप सिंह पुत्र गंगा सिंह पहुंचे और जमीन को रजवंत कौर से खरीदने की बात कही। बताया कि सौदा ग्राम हरिपुरा बाजपुर निवासी अनिल चंद्र सेन ने करवाया था। बैनामा 20 मार्च, 2023 को रजवंत कौर ने भागीरथी बसेड़ा पत्नी गिरधर सिंह बसेड़ा को कराया। शक होने पर उसने प्रमाणित प्रति सब रजिस्ट्रार कार्यालय बाजपुर से ली तो पता चला कि किसी अन्य महिला ने रजवंत कौर बन बैनामा कराया है। आरोप है कि क्रेता भागीरथी बसेड़ा, गवाही देने वाले प्रदीप सिंह व अनिल चंद्र सेन आदि ने मिलीभगत कर फर्जी बैनामा कराया है। उसने स्थानीय कोतवाली व एसएसपी कार्यालय में लिखित शिकायत की, जिस पर सुनवाई नहीं हुई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपित भागीरथी बसेड़ा, गिरधर बसेड़ा, प्रदीप सिंह, अनिल चंद्र सेन व अन्य के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 506 आईपीसी के तहत पंजीकृत कर लिया है।

तहसील न्यायालय में प्रत्यावेदन दे रुकवाई दाखिल खारिज धोखाधड़ी कर फर्जी आधार कार्ड, पेनकार्ड आदि बनवाकर भूमि का बैनामा कराने के प्रकरण में भूमि की असली मालिक रजवंत कौर ने अपने भांजे नवतेज सिंह के माध्यम तहसीलदार बाजपुर न्यायालय में प्रत्यावेदन देकर दाखिल खारिज रुकवा दी है। प्रत्यावेदन में कहा गया है कि रतवंत कौर के नाम से ग्राम हरिपुरा में दर्ज भूमि की मालिक जनवरी 2023 से कनाडा है। नवतेज सिंह के अनुसार मामले की जानकारी होने के बाद वह छह दिसंबर, 2024 को कनाडा से बाजपुर आई थी 16 दिसंबर को उसे पावर आफ अटानी देकर लौट गई।

पढ़ी लिखी रजवंत कौर, बैनामे में वनी अनपढ़ जिस महिला ने भूमि का बैनामा करवाया है। उसने हस्ताक्षर की जगह अंगूठा निशान का प्रयोग किया है। जबकि नवतेज सिंह के अनुसार उनकी मामी रजवंत कौर पढ़ी- लिखी हैं और वह हस्ताक्षर करती हैं।

धोखाधड़ी से भूमि का बैनामा कराने का मामला पंजीकृत कर जांच बरहैनी चौकी प्रभारी एसआइ अशोक कांडपाल को सौंपी है। प्रथम दृष्टया अन्य महिला को रजवंत कौर के रूप में दर्शा भूमि का बैनामा कराने की बात सामने आई है। इसमें अनिल सेन नामक व्यक्ति के भूमि बिकवाने व बैनामे में गवाही देने की बात भी सामने आ रही है। अनिल सेन के विरुद्ध पूर्व में भी एक मामला सामने आया था जिसमें पुलिस ने चार्ज सीट दाखिल कर दी है। -विभव सैनी, सीओ बाजपुर ।

Read more

Local News

Translate »