Saturday, July 19, 2025

हाईकोर्ट ने CS और चुनाव आयोग से मांगा जवाब- अंग्रेजी नहीं जानने वाले ये शीर्ष अधिकारी कैसे संभालेंगे जिम्मेदारी ?

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय ने नैनीताल जिले के बुधलाकोट ग्रामसभा में क्षेत्र से बाहरी लोगों का नाम पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में शामिल करने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए अंग्रेजी नहीं जानने वाले अधिकारियों पर प्रश्नचिन्ह लगाए।

पंचायती चुनाव संबंधी याचिकाओं को सुनते हुए मुख्य न्यायधीश जी.नरेंद्र और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खण्डपीठ ने 28 जुलाई को राज्य चुनाव आयुक्त और मुख्य सचिव को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से न्यायालय में उपस्थित होने को कहा है। साथ ही न्यायालय ने राज्य चुनाव आयुक्त और मुख्य सचिव से पूछा है कि क्या ए.डी.एम.स्तर का अधिकारी, जिसे अंग्रेजी बोलने का कोई ज्ञान नहीं है वो एक कार्यकारी पद को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने की स्थिति में हो सकता है ?

मामले की सुनवाई के दौरान ए.डी.एम.विवेक राय और एस.डी.एम.कैंचीं मोनिका व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रही।

Read more

Local News

Translate »