Thursday, April 24, 2025

15 घंटे में भी नहीं पाया जा सका अग्निकांड पर काबू, अभी भी धू धू कर जल रही दुकानें,समाजसेवी सुशील गाबा, अग्निशमन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। रुद्रपुर में विगत रात्रि मेडिसिटी अस्पताल के समीप स्थित शृंखलाबद्ध कबाड़ के गोदामो में लगी आग पर 15 घंटे बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है। समाचार लिखे जाने तक गोदामो में आग सुलग रही थी, बुझे मन से स्क्रैप व्यापारी अपनी रोजी-रोटी को अपने आंखों के सामने नष्ट होता हुआ देख रहे थे।

विगत देर रात्रि तक घटनास्थल पर मौजूद रहने के बाद आज सुबह फिर समाज सेवी सुशील गाबा मौके पर पहुंचे और उन्होंने वहां मौजूद अग्निशमन अधिकारियों व राजस्व विभाग के अधिकारियों से बात की। श्री गाबा ने स्क्रैप कारोबारी से तहसील के कर्मचारियों की वार्ता करवा कर उनके हुए हुए नुकसान का आकलन करवाया।

समाजसेवी सुशील गाबा ने राज्य सरकार से इनको अधिक से अधिक मुआवजा प्रदान किए जाने की मांग करते हुए कहा कि इस भीषण अग्निकांड में दर्जनों स्क्रैप कारोबारी का करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है जिस पर राज्य सरकार को संवेदनशीलता एवं गंभीरता दिखाते हुए तत्काल मुआवजा देना चाहिए ।

अनेक कारोबारी तो ऐसे हैं जिन्होंने अपने जीवन भर की पूंजी लगाकर यहां कार्य किया है और विगत 2 महीने से प्लास्टिक के कारोबार में आए मंदे के कारण उन्होंने अपनी पूरी पूंजी लगाकर कंपनियों से टेंडर के तहत स्क्रैप इकट्ठा कर रखा था। अब यदि उन्हें मुआवजा नहीं मिलता है तो यह सब लोग भारी आर्थिक संकट में आ जाएंगे। यहां के सभी स्क्रैप व्यापारी जीएसटी व अन्य समस्त राजकीय करो का भी भुगतान करते हैं, इसलिए इन ईमानदार स्क्रैप व्यापारियों के लिए राज्य सरकार को गंभीरतापूर्वक सोचते हुए उनकी अधिक से अधिक सहायता की जानी चाहिए।

इस दौरान पूर्व पार्षद रमेश कालड़ा, आलोक कालडा लकी, विकास कुकरेजा, लखबीर सिंह लक्खा,जितेंद्र संधू, जावेद अख्तर, नईम, मोहम्मद तसलीम हुसैन, इकरार, सलीम भाई सतवीर सिंह आदि मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »