Sunday, June 15, 2025

यहां पिस्टल और कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी,काशीपुर । अवैध विदेशी पिस्टल व कारतूस के साथ मंडी चौकी पुलिस ने एक शातिर किस्म के बदमाश को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि कानून के हत्थे चढ़ा बदमाश कुछ दिनों पूर्व चलती कार से पिस्टल निकाल कर फायरिंग की थी।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर सुिखर्यां बटोरने के लिए उसने एक शादी समारोह में भी अवैध पिस्टल से फायर झोंका था। पुलिस की कड़ी पूछताछ में उसने बंदूक के कारोबार से जुड़े सुलेमान के पुत्र का नाम उगला है। इसी के बाद पुलिस मामले की और गहन छानबीन में जुट गई। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों सोशल मीडिया पर चलती कार से फायरिंग करने वाले एक युवक का वीडियो वायरल हुआ। एक शादी समारोह में भी यही युवक पिस्टल से फायरिंग झोंकता नजर आया। मंडी पुलिस चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाश को गिरफ्तार करने का खाका तैयार किया। बीते दिवस चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में उप निरीक्षक नरेश जोशी, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह व नरेश चौहान की रोकथाम को लेकर अनाज मंडी गेट के पास से होकर गुजर रही थी इसी दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर संदिग्ध हालत में चहल कदमी कर रहे एक शख्स को पुलिस ने शक के आधार पर दबोच लिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम ग्राम बैलजूड़ी निवासी अली मोहम्मद पुत्र मोहम्मद अतीक बताया। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके कब्जे से (मेड इन यूएसए) मार्का अवैध विदेशी पिस्टल तथा दो खाली खोखा बरामद हुए। पुलिस को बदमाश की जेब से आईफोन बरामद हुआ। फोन की जांच पड़ताल करने पर उसमें चलती कार से की गई फायरिंग एवं शादी समारोह में की गई फायरिंग की वीडियो की तस्दीक हो गई। पुलिस की पूछताछ में बदमाश ने बताया कि उसने बरामद पिस्टल सुलेमान बंदूकची के पुत्र तनवीर उर्फ विशाल से खरीदा था। पुलिस तनवीर की कुंडली खंगालने में जुट गई है।

Read more

Local News

Translate »