
भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। एक दर्दनाक हादसे में शादी से करीब दस दिन पहले एक युवक को मौत ने अपनी आगोश में समेट लिया। जिससे घर की खुशियां मातम में बदल गई। युवक अपनी शादी के कार्ड बांटने के लिए बाईक पर सवार होकर जा रहा था कार चालक ने उसे टक्कर मार दी।

पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र नेताजी सुभाष कालोनी निवासी 23 वर्षीय लक्की देव पुत्र छेदालाल सिडकुल की एक कम्पनी में काम करता था। उसकी आगामी 1 मार्च को शादी होनी थी। जिसकी तैयारियों के सिलसिले में वह बाईक पर सवार होकर गत सायं अपनी शादी के कार्ड बाँट रहा था। मंगलवार की रात जब वह आवास विकास शक्ति बिहार रोड पर पहुंचा तभी तेज गति से जा रही कार के अज्ञात चालक ने उसकी बाईक को जोर से टक्कर मार दी। जिससे लक्की देव गंभीर रूप से घायल हो गया। राह गुजरते लोगों ने उसे उपचार के लिए तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक लक्की देव चार भाईयों में दूसरे नंबर का था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी आ पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर एसआई डीसी भट्ट और एसआई रमेश चंदौला ने चिकित्सालय पहुंचकर शव अपने कब्जे में लिया और शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।