Monday, August 11, 2025

यहां 10 वर्षीय बच्चे का शव कट्टे में मिला, इलाके में सनसनी

Share

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। शहर के गौलापार क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खेतों के पास एक कट्टे में 10 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि मृतक बच्चा बटाई पर खेती करने वाले एक मजदूर का बेटा था, जो कल दोपहर 12 बजे से लापता था।

सुबह खेतों में काम कर रहे लोगों ने जब कट्टे से दुर्गंध महसूस की, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर काठगोदाम थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है। टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस का कहना है कि बच्चे की गला घोंटकर हत्या की आशंका है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और स्थानीय लोग घटना से आक्रोशित हैं।

इस जघन्य अपराध ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और पूछताछ भी की जा रही है।

Read more

Local News

Translate »