
भोंपूराम खबरी,विकासनगर। घर से लापता 12वीं कक्षा के छात्र का शव 11वें दिन ढकरानी इंटेक में मिला, जबकि उसके साथ लापता हुई छात्रा का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने एक साथ नहर में छलांग लगा दी थी।

छात्रा के पिता ने युवक पर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था। रविवार दोपहर 3:25 बजे ढकरानी इंटेक में एक शव दिखने की सूचना मिली, जिसके बाद एसडीआरएफ और जल पुलिस ने उसे बाहर निकाला। शव की पहचान 18 वर्षीय निरपेश, पुत्र हरीश खन्ना, के रूप में हुई, जो 12वीं कक्षा का छात्र था।
बताया जा रहा है कि घटना के दिन शाम 6:30 बजे दोनों को डाकपत्थर बैराज के पास देखा गया था। वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने बताया कि दोनों लंबे समय से संपर्क में थे और संभवतः उन्होंने नहर में छलांग लगा दी। छात्र का शव परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि छात्रा की तलाश के लिए सर्च अभियान जारी है।