
भोंपूराम खबरी,देहरादून। जिले के कालसी–चकराता स्टेट हाईवे पर रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। लाल पुल के पास बडोई छानी क्षेत्र में दिल्ली नंबर की एक कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दिल्ली से चकराता घूमने आए एक पर्यटक परिवार के 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के पुरानी दिल्ली स्थित संतनगर क्षेत्र के निवासी लीना कपूर (44), शौर्य कपूर (17), सृवाग्य कपूर (10), हेमा चावला (41), मोहित कपूर (33) और वंश चावला (15) चकराता में बर्फबारी देखने आए थे। बर्फबारी देखने के बाद सभी लोग रविवार शाम दिल्ली लौट रहे थे।
रविवार शाम करीब छह बजे जब उनकी कार कालसी–चकराता मोटर मार्ग पर लाल पुल के समीप बडोई छानी क्षेत्र में पहुंची, तभी वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही कालसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों और चकराता थाना पुलिस की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को खाई से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया पहुंचाया गया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि पांच घायलों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि 15 वर्षीय वंश चावला को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पर्यटक बर्फबारी का वीडियो और रील बना रहे थे, इसी दौरान चालक का ध्यान भटक गया और कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
कालसी थाना पुलिस ने मृत किशोर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। यह हादसा पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने की एक बार फिर गंभीर चेतावनी देता है, जहां छोटी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है।


