
भोंपूराम खबरी। होली के उल्लास के बीच ऊधम सिंह नगर के गूलरभोज इलाके से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। विजय रमपुरा बेरिया, थाना केलाखेड़ा निवासी 14 वर्षीय पुष्पेंद्र होली खेलने के बाद दोस्तों के साथ बौर जलाशय घूमने गया था, जहां नहाते समय वह नदी में डूब गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मचा हड़कंप
देर शाम तक जब पुष्पेंद्र घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जब वे नदी किनारे पहुंचे, तो वहां किशोर के कपड़े पड़े मिले। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
एनडीआरएफ की टीम जुटी तलाश में
शनिवार सुबह से एनडीआरएफ की टीम ने नदी में किशोर की तलाश शुरू कर दी है। गोताखोरों की मदद से नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अब तक किशोर का कोई सुराग नहीं मिला है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद से पुष्पेंद्र के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन बेसब्री से किसी चमत्कार की उम्मीद लगाए बैठे हैं। आसपास के लोग भी इस घटना से दुखी हैं और परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।
होली की खुशियां बदली गम में
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के हादसों से बचने के लिए सावधानी बरतें और बच्चों को जलाशयों में न जाने दें।