Friday, November 14, 2025

यहां युवती के साथ संदिग्ध युवक पकड़ा

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। मंगलवार को नगर के एक होटल में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक सूचना पर औचक दबिश देकर युवती के साथ संदिग्ध युवक को पकड़ कर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस पकडे गये युवक युवती को हिरासत में लेकर उनसेे पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार गत दिवस हिंदूवादी संठन के कार्यकर्ताओं को यह सूचना मिली कि सिविल लाईन के एक होटल में युवती के साथ गैर समुदाय का युवक आया हुआ है। सूचना मिलने पर हिंदूवादी संगठनों के कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने होटल के उस कमरे को खुलवाया जहां युवक युवती संदिग्ध हालत में मौजूद पाये गये। कार्यकर्ताओं ने जब युवक से कड़ी पूछताछ की तो उसने खुद को किच्छा का निवासी बताया। जबकि युवती उसे गैर समुदाय का नहीं बता रही थी। कार्यकर्ताओं ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिसकर्मियों ने वहां पहुंचकर दोनों से पूछताछ की और अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की गहरी जांच की जायेगी। दोषी पाये जाने पर युवक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। पुलिस ने होटल के आगुंतक अभिलेखों व सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की।

Read more

Local News

Translate »