Friday, November 14, 2025

यहां सिडकुल की फैक्ट्री में श्रमिक की संदिग्ध मौत

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर।  सिडकुल स्थित हेला इन्फ्ामार्केट वुड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में एक श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे फैक्ट्री में हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई । घटना से परिवार में कोहराम मचा है वहीं ेकर श्रमिकों में भी गहरा रोष व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार, भदईपुरा वार्ड नंबर 14 निवासी 45 वर्षीय हरिशंकर गंगवार पुत्र छविनाथ गंगवार सिडकुल के सेक्टर 9 में स्थित हेला इन्फ्ामार्केट वुड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नाईट शिफ्ट में कार्यरत था। गुरुवार रात को वह 10 बजे की शिफ्ट में डड्ढूटी पर गया, लेकिन सुबह घर वापस नहीं लौटा। जब परिवार ने उसे फोन किया, तो लगातार कॉल काटे जाने की शिकायत मिली। जिसके बाद परिवार फैक्ट्री पहुँचा, जहां गार्ड ने बताया कि हरिशंकर सुबह छह बजे डड्ढूटी समाप्त कर घर लौट गया था। बाद में पता चला कि हरिशंकर का शव फैक्ट्री के भीतर पड़ा था। इसे देखकर परिवारजनों ने हंगामा किया और श्रमिकों ने प्रबंधन के रवैये पर नाराजगी जताई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान परिवारजन और श्रमिक प्रबंधन की कथित लापरवाही के िखलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Read more

Local News

Translate »