

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। विगत दिवस प्राईवेट ऐड कंपनी के यूनीपोल की नुक़ीली लोहें की प्लेट ने हँसते खेलते परिवार कों उजाड़ दिया. रुद्रपुर के सुरेंद्र ग्रोवर जी जो स्कूटी में मामूली स्पीड में थे, सुविधा होटल के सामने डिवाइडर के पास स्कूटी डिस बैलेंस होने से गिरते है,नुकीली यूनिपोल की लोहे प्लेट सिर में धँस जाने से असमय ही जान गवां बैठते हैं.

कोई और ऐसे अस्मय ही अपनी अनमोल जान ना गवा सके इसको देखते हुए आज समाजसेवी सुशील गाबा सुबह से ही हथोड़ा लेकर इस हादसे की जगह पर पहुंचे और उन्होंने हथोड़े बरसा कर इस खूनी प्लेटो को उखाड़ फेंका. उन्होंने ना किसी पर आक्षेप लगाया और ना ही किसी से कुछ कहा.
गाबा ने घातक नुकीली लोहे की प्लेट व लोहे के एंगलो को उखाड़ फेंकने की बाद वहां पूरे डिवाइडर को रिपेयर भी कर दिया और साफ़ सफाई भी कर डाली.
राह से गुजर रहे व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने श्री गाबा की इस पहल का स्वागत करते हुए उन्हें साधुवाद दिया. मौके पर पवन गाबा पल्ली, सलीम खान शिवांग छाबड़ा आदि मौजूद रहे.