Tuesday, August 12, 2025

रोटरी क्लब रुद्रपुर द्वारा नेत्र एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। रोटरी क्लब रुद्रपुर ने समाज सेवा की दिशा में एक और सराहनीय कदम उठाते हुए आज एक नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। यह शिविर विशेष रूप से नेत्र रोग और सामान्य स्वास्थ्य जांच हेतु SGBP YVR ऑटोमोटिव इंडस्ट्रीज़, प्लॉट नं. B-7, इंडस्ट्रियल एरिया, किच्छा बायपास रोड, रुद्रपुर – 263153, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड में संपन्न हुआ।

इस शिविर का विशेष महत्व इसलिए भी रहा क्योंकि इसे रोटरी क्लब के सम्मानित सदस्य Rtn. Maj. Keshav Singhla जी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित किया गया। यह आयोजन उनके समाजसेवी योगदान को समर्पित रहा।

क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अमित सिंघला जी ने बताया कि रोटरी क्लब रुद्रपुर का उद्देश्य सदैव जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाना रहा है, और इसी संकल्प के साथ यह शिविर आयोजित किया गया।

 

क्लब के सदस्य Rtn. सीए जयप्रकाश अग्रवाल जी ने कहा कि “हम सभी रोटेरियन मिलकर निरंतर प्रयासरत हैं कि समाज के वंचित वर्ग को नेत्र एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं, और यह सेवा भविष्य में भी जारी रहेगी।”

इस स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दी: 🔹 डॉ. नूतन दर्दा जैन – वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ, महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल

🔹 डॉ. मनदीप सिंह – श्वास रोग विशेषज्ञ, केएमसी हॉस्पिटल, रुद्रपुर

इस आयोजन में Dr. दीपक भट्ट, अतुल गुप्ता, चंचलजीत सिंह, नारायण सिंघला, सिमरन जीत सिंह सहित कई रोटेरियन सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस शिविर से 60 से अधिक ज़रूरतमंद लोगों ने लाभ प्राप्त किया।

रोटरी क्लब रुद्रपुर के इस प्रयास की सभी ने सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह के स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन का संकल्प दोहराया गया।

Read more

Local News

Translate »