
भोंपूराम खबरी। होली चाइल्ड स्कूल में स्वर्गीय करतार देवी अंतर-विद्यालयी बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन समारोह सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के 18 स्कूलों से 200 से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में ओवरआॅल विजेता- आर॰ए॰एन॰ पब्लिक स्कूल, प्रथम उप-विजेता होली चाइल्ड स्कूल एवं द्वितीय उप-विजेता-दिल्ली पब्लिक स्कूल रहा। होली चाइल्ड स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमान मिन्टू दूबे जी ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया।

बैडमिन्टन प्रतियोगिता के सिंगल्स में 13 वर्ष से कम आयु, बालिका वर्ग में आर॰ए॰एन॰ पब्लिक स्कूल, की सानवी ने प्रथम, आराध्या ने द्वितीय, मनरूप कौर (स्टोनरिज स्कूल) ने तृतीय तथा बालक वर्ग में प्रबल (स्टोनरिज स्कूल) ने प्रथम, जेसीज पब्लिक स्कूल के तनुज ने द्वितीय व भाविक ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
डबल्स में 13 वर्ष से कम आयु, बालिका वर्ग में सानवी और आराध्या (आर॰ए॰एन॰ पब्लिक स्कूल) ने प्रथम, वैदेही और काव्या (होली चाइल्ड स्कूल) ने द्वितीय, सिद्धि और अभिनीति (कैम्पस स्कूल, पन्तनगर) ने तृतीय तथा बालक वर्ग में एश्विक और आयुष्मान (जेसीज पब्लिक स्कूल) ने प्रथम, पियूष और वंश (माउन्ट लिटेरा जी स्कूल) ने द्वितीय, तनुज और भाविक (जेसीज पब्लिक स्कूल) ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
सिंगल्स में 15 वर्ष से कम आयु, बालिका वर्ग में आर॰ए॰एन॰ पब्लिक स्कूल की इताशा ने प्रथम, दिशा ने द्वितीय, मंशा (दिल्ली पब्लिक स्कूल) ने तृतीय तथा बालक वर्ग में प्रबल (स्टोनरिज स्कूल) ने प्रथम, रूद्राक्ष नारंग (होली चाइल्ड स्कूल) ने द्वितीय, अभिमन्यु (आर॰ए॰एन॰ पब्लिक स्कूल) ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
डबल्स अण्डर 15 बालिका वर्ग में इताशा और दिशा (आर॰ए॰एन॰पब्लिक स्कूल) ने प्रथम, वान्या और आराध्या (अमेनिटी पब्लिक स्कूल) ने द्वितीय, मंशा और तनरूप (दिल्ली पब्लिक स्कूल) ने तृतीय तथा बालक वर्ग में रूद्राक्ष नारंग और कार्तिक परिहार (होली चाइल्ड स्कूल) ने प्रथम, प्रबल और जतिन (स्टोनरिज स्कूल) ने द्वितीय, एश्विक और आयुष्मान (जेसीज पब्लिक स्कूल) ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
संस्था के संरक्षक श्री योगराज बत्रा, चेयरमैन श्री रोहिताश बत्रा, वाइस चेयरमैन श्री विकास बत्रा, एम॰डी॰ श्रीमति पूजा बत्रा, श्री विनय बत्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिंटू दूबे, उप-प्रधानाचार्य (एडमिन) श्री प्रदीप कुमार जोशी एवं उप-प्रधानाचार्य (अकादमिक) श्रीमति मंजू अधिकारी, टूर्नामेंट के व्यवस्थापक श्री सुधाकर सिंह (एच.ओ.डी.-फिजिकल एजूकेशन) स्पोटर््स अकाॅदमी के क्षेत्रीय अधिकारी ने सभी विजेताओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


