Saturday, October 25, 2025

STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने करीब 12 लाख की चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी। STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा कोतवाली हल्द्वानी पुलिस के साथ मिलकर सयुंक्त कार्यवाही में एक ड्रग तस्कर के कब्जे से करीब 2 किलो 20 ग्राम अवैध चरस की गई बरामदगी।  गिरफ्तार नशा तस्कर ड्रग तस्करी पहले भी भेजा गया था जेल। जमानत पर आकर फिर करने लगा था तस्करी, एसटीएफ की ANTF ने मंसूबों पर फेरा पानी।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान* के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये STF ( एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

उपरोक्त आदेश के क्रम में सीओ श्री परवेज अली के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में कल उत्तराखण्ड STF की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए *डिग्री कॉलेज हल्द्वानी के पास से एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से कुल 2 किलो 20 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई ।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि उसको यह चरस चम्पावत के नौलिया गांव से खरीदी थी, जिसको वह मैदानी क्षेत्रों मे ऊंचे दामों मे बेचने के लिए लाया था इससे पहले भी वह कई बार पहाड़ी क्षेत्र से चरस ला चुका है। अभियुक्त द्वारा बताया गया की इससे पहले भी वो एक बार चरस तस्करी मे जेल जा चुका है। जमानत से छूटने के बाद कम समय मे ज्यादा पैसा कमाने के लालच मे उसने दुबारा से चरस तस्करी का काम शुरु कर दिया था।*

STF टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

*अभियुक्त का नाम पता*

1- नारायण सिंह परगई पुत्र हरकिशन परगई निवासी ग्राम कुकना तहसील ओखेलकांडा थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल हाल निवासी जय दुर्गा कालोनी, दुर्गा सिटी सेंटर, हल्द्वानी उम्र 58 वर्ष

*बरामदगी का विवरण–

*02 किलो 20 ग्राम अवैध चरस

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत भुल्लर द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।*

*एसटीएफ से संपर्क हेतु 0135-2656202, 9412029536*

 

*STF एंटी नार्कोटिक्स टीम -*

 

1. निरीक्षक पावन स्वरुप

2. SI विपिन चंद्र जोशी

3. SI विनोद चंद्र जोशी

4. ASI जगवीर शरण

5. HC मनमोहन सिंह

6. आरक्षी वीरेंद्र चौहान

7. आरक्षी इसरार अहमद

*कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम*

1- व0उ0 नि0 रोहताश सागर

2- अ0उ0नि0 अशोक कुमार

3- आरक्षी रणबीर सिंह

Read more

Local News

Translate »