
भोंपूराम खबरी,देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने वन्यजीव अंगों की अवैध तस्करी पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए राजाजी पार्क के खानपुर रेंज, थाना बुग्गावाला क्षेत्र से एक वन्यजीव तस्कर को हाथी दांत के साथ गिरफ्तार किया है। डब्ल्यूसीसीबी (वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो) दिल्ली की सूचना पर की गई इस संयुक्त कार्रवाई में तस्कर के कब्जे से 22 इंच लंबा, 9 इंच गोलाई वाला और लगभग 2.4 किलोग्राम वजनी हाथी दांत बरामद किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यह कार्रवाई डीजीपी दीपम सेठ के निर्देशों के तहत राज्य में वन्यजीव तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई। सूचना मिलने पर एसटीएफ टीम ने स्थानीय सूत्रों की मदद से जाल बिछाया और बिहारीगढ़-हरिद्वार मार्ग पर बुद्धवाशहीद ग्राम के पास गुलाम हसन उर्फ शमशेर (35 वर्ष), निवासी ग्राम दौलतपुर हजरतपुर, थाना बुग्गावाला को गिरफ्तार किया।


