Sunday, November 2, 2025

एसएसपी ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा ने उपनिरीक्षकों के किए स्थानांतरण*

Share

भोंपूराम खबरी। निम्नांकित उ0नि0 ना0पु0 को तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित कोतवाली/थाना/चौकी पर नियुक्त/स्थानान्तरित किया जाता है।

1-उ0नि0 ना0पु0 होशियार सिंह प्रभारी चौकी आदर्श कालोनी, कोतवाली रूद्रपुर से प्रभारी चौकी लोहियाहेड, थाना झनकईया।

2-उ0नि0 ना0पु0 सुरेन्द्र सिंह बिष्ट पुलिस लाइन्स, रूद्रपुर से प्रभारी चौकी आदर्श कालोनी, कोतवाली रूद्रपुर।

3-उ0नि0 ना0पु0 प्रदीप शर्मा थाना झनकईया से थाना दिनेशपुर।

4-उ0नि0 ना0पु0 प्रदीप कुमार प्रभारी चौकी रम्पुरा, कोतवाली रूद्रपुर से प्रभारी चौकी शिवराजपुर पटटी, कोतवाली कुण्डा।

Read more

Local News

Translate »