
भोंपूराम खबरी। नैनीताल से देर रात की बड़ी खबर सामने आई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. (IPS) ने जिले में अहम स्तर पर फेरबदल करते हुए कई निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। एसएसपी द्वारा जारी सूची के अनुसार, चार पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

निरीक्षक विजय सिंह मेहता — प्रभारी साइबर सेल/ANTF से स्थानांतरित होकर अब वाचक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बने।
निरीक्षक गणेश सिंह मनोला — प्रभारी सीसीटीएनएस से हटाकर प्रभारी साइबर सेल/ANTF नियुक्त।
निरीक्षक पूरन राम आगरी — वाचक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से स्थानांतरित होकर प्रभारी सीसीटीएनएस बनाए गए।
उप निरीक्षक राजवीर सिंह नेगी — पुलिस लाइन नैनीताल से स्थानांतरण होकर प्रभारी चौकी बैलपड़ाव, थाना कालाढूंगी नियुक्त हुए।
एसएसपी की इस देर रात की कार्रवाई को कानून-व्यवस्था और विभागीय कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पुलिस विभाग में इन तबादलों को लेकर चर्चा तेज हो गई है।


