Wednesday, January 14, 2026

दुष्कर्म विवेचना में लापरवाही पर एसएसपी ने महिला दरोगा को किया निलंबित

Share

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। महिला अपराधों को लेकर उत्तराखंड पुलिस की सख्त नीति के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लालकुआं थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक अंजू नेगी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दुष्कर्म के एक गंभीर मामले की विवेचना में प्रतिवादी को अनुचित लाभ पहुंचाने और कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही सामने आने पर यह कार्रवाई की गई है। सूत्रों के अनुसार लालकुआं थाना क्षेत्र में अक्टूबर 2025 में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले की जांच महिला एसआई अंजू नेगी को सौंपी गई थी, लेकिन विवेचना के दौरान उनके द्वारा आरोपी भगवत सरण को लाभ पहुंचाने के तथ्य सामने आए।

जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मामले की निष्पक्षता प्रभावित की गई, जिसे पुलिस प्रशासन ने गंभीर अनुशासनहीनता माना। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि महिला सुरक्षा उत्तराखंड पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और महिला अपराधों से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही या पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई तय है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और यह संदेश गया है कि संवेदनशील मामलों में निष्पक्ष, ईमानदार और त्वरित जांच से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

Read more

Local News

Translate »