
भोंपूराम खबरी। जनपद ऊधमसिंहनगर के 08 थानों में द्वितीय श्रेणी आवासीय भवनों का निर्माण कार्य परियोजना प्रबन्धक, अस्थायी निर्माण इकाई उत्तराखण्ड पेयजल निगम, द्वारा सम्पादित कराया जा रहा है।

इसी क्रम में गदरपुर, दिनेशपुर तथा बाजपुर थानों में 36 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
*एसएसपी महोदय द्वारा व्यक्तिगत रुचि और निर्देश*
➡️ एसएसपी मणिकांत मिश्रा महोदय द्वारा जनपद के विभिन्न थानों में पुलिस कर्मचारियों के लिए नवनिर्मित आवासीय भवनों के निर्माण कार्यों में व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्यदायी संस्था को उच्च गुणवत्ता व समयबद्ध तरीके से निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु विशेष रूप से निर्देशित किया गया था।
🏗️ *सहायक अभियंता जयांक पांडे का उत्कृष्ट योगदान*
➡️ निर्माण कार्यों को ससमय व उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के लिए कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता श्री जयांक पांडे ने निरंतर स्थल निरीक्षण कर, तकनीकी ज्ञान और मेहनत के बल पर कार्यों को गति दी। उनके प्रयासों से विभाग की छवि और भी उज्ज्वल हुई है।
📜 *सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान*
➡️ निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में एवं उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के लिए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा द्वारा सहायक अभियंता जयांक पांडे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


