
भोंपूराम खबरी, उधम सिंह नगर।जन सुरक्षा, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और रात्रि में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर काबू पाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने रात्रि के समय टैंपो तथा ई-रिक्शा के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। अब बिना अनुमति रात्रि में कोई भी टैंपो या ई-रिक्शा नहीं चलेगा।

*CO की अनुमति अनिवार्य, बिना अनुमति होगी कार्रवाई
एसएसपी मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि अत्यावश्यक परिस्थितियों में ही चालक संबंधित क्षेत्राधिकारी (CO) से पूर्व अनुमति लेकर रात्रि में वाहन चला पाएंगे। बिना अनुमति रात्रि में टैंपो या ई-रिक्शा चलाते पाए जाने पर नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
*रात्रि में चलेगा सघन चेकिंग अभियान*
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों व यातायात पुलिस को निर्देशित किया है कि रात्रि में पूरे जनपद में सघन चेकिंग अभियान संचालित किया जाएगा तथा चेकिंग के दौरान विशेष रूप से प्रतिबंधित वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों और देर रात संचालित हो रहे वाहनों की गहन जांच सुनिश्चित की जाएगी।
*जन सहयोग की अपील*
एसएसपी मिश्रा ने जनता से अपील की है, कि पुलिस द्वारा जनहित में उठाए गए इस कदम में सहयोग करें, जिससे जनपद में सुरक्षा व्यवस्था व सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।


