Sunday, June 15, 2025

गौरव की ऊंचाइयों पर श्रीधर परिवार : मोक्ष ने 98.8% अंक लाकर रुद्रपुर का नाम रोशन किया

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। रुद्रपुर के प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखने वाले मोक्ष श्रीधर ने यह साबित कर दिया कि यदि सपने ऊंचे हों और संकल्प दृढ़ हो, तो कामयाबी कदम चूमती है। RAN पब्लिक स्कूल, भूरा रानी के छात्र मोक्ष ने सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में 98.8% अंक अर्जित कर न सिर्फ अपने विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया, बल्कि पूरे शहर को गर्व से सराबोर कर दिया।

कुछ ही सप्ताह पहले मोक्ष की चचेरी बहन मौली श्रीधर ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में जिले में टॉप कर इतिहास रच दिया था। अब मोक्ष की इस उपलब्धि ने श्रीधर परिवार के लिए यह महीना ‘गौरव का स्वर्णिम अध्याय’ बना दिया है।

मोक्ष के पिता महेश श्रीधर ने भावुक होते हुए कहा, “हमने कभी उस पर पारिवारिक व्यवसाय को संभालने का दबाव नहीं डाला। उसके सपने हमारी दुकानों और खातों से कहीं बड़े थे। आज उसने दिखा दिया कि मेहनत और लगन की कोई सीमा नहीं होती।”

मोक्ष की माँ नेहा श्रीधर ने नम आंखों से कहा, “जब लोग कहते थे कि बेटे कारोबारी खानदान के होते हैं, पढ़ाई में कहाँ टिकेंगे — तो मैं बस चुप रह जाती थी। आज मेरे बेटे ने न केवल उन धारणाओं को तोड़ा है, बल्कि मुझे माँ होने पर गर्व करने का सबसे बड़ा कारण भी दिया है।

मोक्ष ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी बहन मौली को भी दिया। “हम दोनों ने एक-दूसरे को हमेशा प्रोत्साहित किया। जब मैं थक जाता था, मौली मुझे प्रेरित करती थी और जब वह टूटती, मैं उसे संभालता। हमारी जीत साझा है,” उसने मुस्कुराते हुए कहा।

मोक्ष अब फाइनेंशियल मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखता है और आगे की पढ़ाई के लिए दुबई जाने की योजना बना रहा है।

श्रीधर परिवार की यह दूसरी पीढ़ी अब सिर्फ कारोबार ही नहीं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी नई मिसाल कायम कर रही है। रुद्रपुर को मोक्ष जैसे होनहारों पर हमेशा नाज रहेगा।

Read more

Local News

Translate »