Tuesday, March 18, 2025

एसपी सिटी ने त्यौहारों को लेकर रुद्रपुर कोतवाली में अमन कमेटी की बैठक हुई आयेाजित

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। होली और ईद पर शांति व्यवस्था को लेकर कोतवाली में सभ्रांत अमन कमेटी की बैठक आयेाजित हुई। अधिकारियों ने त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाने का आहवान किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर एसपी सिटी डा उत्तम सिंह नेगी ने कोतवाली परिसर में संभ्रांत व्यक्तियों, मुस्लिम समुदाय ,अमन कमेटी के सदस्यों की बैठक ली। बैठक में रमजान, ईद एवं होली पर शांति व्यवस्था की अपील की गयी। इस दौरान एसपी सिटी ने कहा कि माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने पुलिस कर्मियों को असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये। इस दौरान कई समस्याएं भी उठी। जिनका निराकरण करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई नवीन बुधानी सहित सभी चौकी इंचार्ज तथा नगर निगम तथा विधुत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Read more

Local News

Translate »