Sunday, January 18, 2026

समाजसेवी चुघ ने 74 वें विशाल कुश्ती दंगल मेले का किया शुभारंभ

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।  वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने बिंदुखेड़ा में आयोजित 74 वें विशाल कुश्ती दंगल मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। तथा फाइनल मैच में अंतिम कुश्ती के रूप में झंडी वाली कुश्ती में अवतार सिंह काशीपुर ने आसिफ दिल्ली को पछाड़कर इस वर्ष की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया विजेता अवतार सिंह काशीपुर और उपविजेता आसिफ दिल्ली को नगद धनराशि और ट्रॉफी भेंट कर इस वर्ष के दंगल का समापन हुआ इस कुश्ती दंगल मेले में देश भर के तमाम पहलवान आए हुए हैं।

दंगल से पूर्व गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में अरदास की गई उसके पश्चात मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी चुघ ने कहा की लोहड़ी मांघी और मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा एवं ग्राम सभा बिंदु खेड़ा द्वारा पिछले कई दशकों से विशाल कुश्ती दंगल मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें दूर दराज से आए पहलवान अपनी प्रतिभा का परिचय देते हैं।उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए यह खेल आज भी बेहद लोकप्रिय है। पहले कुश्ती गांव का खेल कहा जाता था। लेकिन आज कुश्ती ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है और देश भर के युवा इस खेल में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने कहा की कुश्ती के खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। ।

गुरुद्वारा कमेटी बिंदु खेड़ा की ओर से समाजसेवी चुघ को सरोपा भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान काबल सिंह, अमरजीत सिंह, भजनीक सिंह, किशन मोर्चा के प्रदेश मंत्री धीरेंद्र मिश्रा, सोना सिंह, विचित्र सिंह, हरभजन सिंह, जसपाल सिंह ,बलकार सिंह, जोगेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, हरपाल सिंह, प्रीतम सिंह, सूरज आर्य, सत्ता कोली,अजय मिश्रा, सोनू शर्मा, मोंटू आर्य, पवन सागर समेत तमाम खेल प्रेमी मौजूद थे इस अवसर पर विशाल लोहड़ी मेले का भी आयोजन किया गया इसमें हजारों लोगों ने दंगल के साथ-साथ मेले का आनंद लिए थे।

Read more

Local News

Translate »