Tuesday, March 18, 2025

उत्तराखंड में आज से छह दिन तक बारिश-बर्फबारी के आसार

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में एक मजबूत विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की रिपोर्ट के मुताबिक आज से 23 फरवरी तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बारिश हो सकती है। बता दें कि राज्य पिछले कुछ दिन से मौसम साफ बना हुआ है। हालांकि पर्वतीय इलाकों में आज सुबह सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। इससे ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई है। आईएमडी के मुताबिक आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में बारिश के आसार हैं। वहीं, कल उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी और देहरादून जिले में बारिश के आसार हैं। आईएमडी ने 20 फरवरी को राज्य के सभी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही 20 फरवरी को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल, यूएस नगर और हरिद्वार जिले के कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम विभाग ने लोगों से बिजली गिरने के दौरान विद्युत संचार करने वाले वस्तुओं से दूर रहने, पेड़ों के नीचे शरण नहीं लेने, मवेशियों को बाहर नहीं बांधने की अपील की है।

बर्फबारी का भी पूर्वानुमान

आईएमडी ने 20 फरवरी को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के अधिकांश स्थानों पर मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। शेष जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। राज्य के पांच जिलों में 21, 22 और 23 फरवरी को भी बारिश का पूर्वानुमान है। 18 से 23 फरवरी तक राज्य में ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के भी आसार हैं। इससे राज्य में ठंड में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

 

Read more

Local News

Translate »