
भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर / किच्छा – सिरौली कला क्षेत्र में विकास प्राधिकरण द्वारा बिना नक्शा पास कराए बनाए गए भवनों पर चल रही कार्रवाई को लेकर राजनीति गर्मा गई है। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी नितिन भदौरिया से मुलाकात कर प्रशासन के प्रति नाराज़गी प्रकट की।

विधायक बेहड़ ने कहा कि विकास प्राधिकरण की कार्रवाई एकपक्षीय और असंतुलित है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन समुदाय विशेष के खिलाफ अभियान चलाकर सामाजिक माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहा है।
विधायक तिलक राज बेहड़ ने से मुलाक़ात के दौरान कई आपत्तियो का सामने रखा, जिनमे प्रमुख है – क्षेत्र में बिना नक्शा पास किए भवनों पर अचानक कार्रवाई किए जाने से स्थानीय निवासी भयभीत व परेशान हैं। सरकार द्वारा रजिस्ट्री पर रोक लगाने के बाद जिलेभर में कई जगहों पर अनियमित भू-क्रय-विक्रय हो रही है, लेकिन निशाना सिर्फ सिरौलीकला को बनाया जा रहा है। कई भवनों की रजिस्ट्री और दाखिल-खारिज की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी सिर्फ नक्शा न होने पर ध्वस्तीकरण करना अनुचित है। जब भवनों का निर्माण चल रहा था, तब अधिकारियों ने कोई संज्ञान क्यों नहीं लिया ? जिन घरों में बिजली मीटर लगे हैं और लोग वर्षों से रह रहे हैं, उन्हें उजाड़ना अमानवीय कदम होगा।
विधायक बेहड़ ने सुझाव दिया कि विकास प्राधिकरण को पहले नोटिस जारी कर समय सीमा देनी चाहिए, ताकि लोग मानचित्र पास करवा सकें। साथ ही जिन भवनों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, उनका मानचित्र तैयार कराने की प्रक्रिया लागू की जानी चाहिए।
विकास प्राधिकरण सिरौली कला में एकपक्षीय कार्रवाई कर रहा है, जो पूरी तरह गलत है। ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन किसी समुदाय विशेष को टारगेट कर रहा है। सरकार ने रजिस्ट्री पर रोक लगा रखी है, फिर भी पूरे जिले में जगह-जगह जमीन बिक रही है, लेकिन कार्रवाई सिर्फ सिरौली में हो रही है। यह गरीबों का शोषण है। मैंने DM से अपील की है कि जहां लोग रह रहे हैं, बिजली मीटर लगे हैं, उन घरों को न हटाया जाए और सभी लोगों को मानचित्र पास करने का उचित अवसर दिया जाये।”
– तिलक राज बेहड़, विधायक किच्छा
जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने विधायक की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि मामले में उचित और न्यायपूर्ण कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होगा।
बैठक के दौरान विकास प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, किच्छा निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, राजेश प्रताप सिंह, सईदुल रहमान, दानिश मलिक, एन.यू. खान और रिजवान अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


