Monday, August 18, 2025

यहां राजनैतिक प्रतिद्वंदिता के चलते हुई कई राउंड फायरिंग, एक की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी  उधम सिंह नगर के किच्छा क्षेत्र के ग्राम दरऊ में सोमवार को दो पक्षों के बीच हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। मस्त बाबा पेंट स्टोर के सामने हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में 22 वर्षीय आदिल पुत्र अकरम की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दूसरे पक्ष का राहत खान भी घायल हो गया।

सुबह करीब साढ़े 11 बजे आमने-सामने आए दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर गोलियां बरसा दीं। फायरिंग के दौरान गोलियां दुकानों के बाहर रखे टिन के केबिनों को भी भेद गईं। गंभीर रूप से घायल आदिल को सीएचसी किच्छा से हल्द्वानी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

आरोप है कि इसके बाद रेहान खान पक्ष के लोग अकरम के घर में घुसकर भी फायरिंग करने लगे। इस दौरान भाजपा नेता साजिद खान की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना की सूचना पर सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी, प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार और पुलभट्टा एसओ प्रदीप मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। किसी भी संभावित विवाद को रोकने के लिए गांव में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है।

पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई बार झगड़े हो चुके हैं और राजनीतिक गुटबाजी ने विवाद को और गंभीर बना दिया है। मामले की जांच जारी है।

Read more

Local News

Translate »