

भोंपूराम खबरी। टिहरी गढ़वाल में एक और बेटी मौत की आगोश में समा गई है। पिछले 12 दिन से कांडिखाल टिहरी गढ़वाल से लापता सिमरन का शव डाबरी के गघेरे में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैली है।

टिहरी गढ़वाल में एक और बेटी मौत की आगोश में समा गई है। पिछले 12 दिन से कांडिखाल टिहरी गढ़वाल से लापता सिमरन का शव डाबरी के गधेरे में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैली है।
14 वर्ष की इस बेटी का शव सड़ी-गली हालत में मिला है। मृत्यु का कारण क्या है इसका जिम्मेदार कौन है? ये तो अभी कुछ कहा नहीं गया है। 12 दिन पूर्व परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई थी।