

भोंपूराम खबरी। नगर के बिजटी चौक के समीप रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पेट्रोल पंप से कुछ मीटर की दूरी पर एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने चौराहे के पास स्थित एक खाली मैदान में युवक का शव पड़ा देखा। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद उप निरीक्षक कैलाश देव, सिपाही चंद्रप्रकाश व अशोक बोहरा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल को सुरक्षित कर शव को कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है। शव की स्थिति देखकर अंदेशा जताया जा रहा है कि मौत करीब एक दिन पहले हुई होगी। मृतक के चेहरे और गले पर सूजन के निशान भी देखे गए हैं, जिससे संदेह और गहरा गया है। उप निरीक्षक कैलाश देव ने बताया कि युवक के कपड़ों में कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। आसपास के थानों और चौकियों में गुमशुदगी की रिपोर्टों को भी खंगाला जा रहा है। हालांकि अभी तक पुलिस ने किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से इनकार किया है, लेकिन शव की हालत को देखते हुए हत्या की आशंका से इनकार भी नहीं किया जा रहा है। मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और जल्द ही घटना से जुड़े तथ्य सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।दिनदहाड़े शहर के व्यस्त क्षेत्र के समीप शव मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कम्प मचा है।