Friday, November 14, 2025

यहां ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार की हुई दर्दनाक मौत

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में सड़क हादसों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।  सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास काला गांव में हुई, जहां एक ट्रक के पलटने से स्कूटी सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, कंट्रोल रूम को एक कॉलर ने सूचना दी कि राजधानी दून के सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास एक ट्रक पलटा हुआ है और उसमें एक व्यक्ति दबा हुआ है। सूचना मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा से एएसआई मुकेश रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हो गई।

टीम के पहुंचने पर पता चला कि ट्रक ढलान पर पलट गया था, जिसके कारण स्कूटी सवार व्यक्ति ट्रक के नीचे दब गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए एसडीआरएफ टीम ने बड़ी सावधानी से शव को बाहर निकाला और जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया। शव को आगे की जांच और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। इस घटना से प्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

Read more

Local News

Translate »