

भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर राउंड टेबल 335 और रुद्रपुर लेडीज़ सर्कल 188 ने सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज में भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित समिति के सदस्य श्री जुगल बाम्बा, श्री रोहिताश बत्रा, एडवोकेट महेश बब्बर, श्री विजय जग्गा और प्रबंध समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

अध्यक्ष गौतम साहनी और अध्यक्ष जुही गांधी ने सनातन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति राज को बच्चों के शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी, जिन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह पर एक बहुत ही सुंदर नाटक का मंचन किया।
रुद्रपुर राउंड टेबल 335 और रुद्रपुर लेडीज़ सर्कल 188 के सदस्यों को सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं से बातचीत करने और उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई देने का भी अवसर मिला। प्रस्तुतियों के दौरान शिक्षिकाओं और संचालकों ने शानदार प्रदर्शन किया।
इसके बाद रुद्रपुर राउंड टेबल और रुद्रपुर लेडीज़ सर्कल ने स्कूल की छात्राओं को टाई और बेल्ट वितरित किए। इसके बाद चेयरमैन गौतम साहनी ने विद्यालय से अनुमति लेकर रुद्रपुर टेबल और रुद्रपुर लेडीज सर्किल की ओर से दो कक्ष के निर्माण की घोषणा की।
रुद्रपुर राउंड टेबल 335 और रुद्रपुर लेडीज सर्किल 188 के सदस्यों में अध्यक्ष गौतम साहनी, सचिव चिरंजीव ग्रोवर, उपाध्यक्ष आयुष गर्ग, कोषाध्यक्ष वैभव बत्रा और पूर्व अध्यक्ष रजत मित्तल। महिला अध्यक्ष जूही गांधी, महामंत्री सरगम, उपाध्यक्ष सिल्की श्यामपुरिया, पूर्वाध्यक्ष विदुषी,कोषाध्यक्ष इशिता सिब्बल, मितिका बत्रा, अमित जिंदल, सिद्धार्थ अरोड़ा, हरदीप ढिल्लों, श्याम अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, विक्रम् अग्रवाल, सौरभ सिब्बल, अंकुर श्यामपुरिया, आयुष अग्रवाल, अक्षत मिड्ढा, गौरव अरोड़ा, गुरजीत सिंह, राहुल गांधी, जयदीप ढिल्लों, विदुषी अग्रवाल, सरगम मिड्ढा, सिल्की श्यामपुरिया, अदिति अरोड़ा, सागरिका अग्रवाल, आकांक्षा मित्तल, आकांक्षा बेदी, श्रुति अग्रवाल, नैना गर्ग, रीमा अरोड़ा शामिल थे।