
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन (महिला) ने आज मोदी मैदान में रह रहे खानाबदोश परिवारों के बच्चों को रंग,पिचकारियां और बिस्कुट वितरित किए।

इस दौरान लोगों से बच्चों को भिक्षावृत्ति से दूर रखने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा राइजिंग सदस्यों ने फुलसुंगा में भी गरीब बच्चों को रंग पिचकारी बांटी।
होली पर्व के मद्देनजर गरीब बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से राइजिंग सदस्यों ने पहले मोदी मैदान में खाना बदोश परिवारों के दो दर्जन से अधिक बच्चों को पिचकारी,रंग, बिस्कुट आदि वितरित कर होली की बधाई दी। राइजिंग सदस्यों ने बच्चों के मां बाप से बच्चों को स्कूल भेजने और भीख ना मंगवाने के लिए प्रेरित किया। बाद में टीम ने फुलसंगी में भी पिचकारी, रंग आदि बांटे। इस अवसर पर महिला अध्यक्ष चंद्रकला राय,खुशबू गुप्ता,सचिव सुमन मिश्रा, उपाध्यक्ष दीपा राय,रिमझिम राय आदि महिला मौजूद थी।