Sunday, July 20, 2025

हरेला पर्व पर रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में किया पौधारोपण

Share

रुद्रपुर,हरेला पर्व पर बुधवार को रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन द्वारा पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान नीम, कनेर, अर्जुन,आम गुलमोहर, कचनार,जेट्रोफा सहित विभिन्न प्रजातियों के 100 से अधिक पौधे रोपित किए गए।

 

राइजिंग अध्यक्ष विजय आहूजा ने कहा कि हरेला पर्व हमारी लोक संस्कृति आस्था और पर्यावरण संरक्षण के मूल्यों का प्रतीक है और यह लोक पर्व हमें सतत विकास की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल धार्मिक नहीं है बल्कि प्रकृति और संस्कृति से जुड़ाव का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य कंचन जोशी ने कहा कि हरेला हमें प्रकृति के साथ साथ वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा देता है।

उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर ही हम एक सुरक्षित और स्वच्छ भविष्य की ओर अग्रसर हो सकते हैं। इस दौरान बच्चों को हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान आलोक जैन,ओंकार सिंह ढिल्लो,मुनीन्द्र कुमार,पी के मौर्य,अजय कुमार ,दीपक अग्रवाल,प्रांजल मौर्य,तेजस ढिल्लो,जावेद अफगानी,संजीव नेगी,सोनम सहित स्कूल का स्टाफ और बच्चे मौजूद रहे।

Read more

Local News

Translate »