
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान खैर की लकड़ी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद लकड़ी की कीमत आठ लाख बताई जा रही है। एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी के निर्देशानुसार सीओ सिटी रुद्रपुर के पर्यवेक्षण में पुलिस संदिग्धों की चैकिंग कर रही। इसी बीच पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि बिंदुखेड़ा को जाने वाले गेट से दानपुर की ओर से बंद खंडहर गोदाम के पास से एक लकड़ी तस्कर बैठा है और वहां खैर के गिट्टे है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम खलील अहमद पुत्र छोटे निवासी ग्राम कनौरा थाना बाजपुर बताया। उसके कब्जे से 155 अवैध खैर के गिट्टे बरामद हुए। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वन विभाग के अधिकारियों को बुला कर खैर की लकड़ी उसके सुपुर्द करने की कार्रवाई की जा रही है। टीम में

पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई नवीन बुधानी, एसआई देवेंद्र मेहत,अजय रावत,रघुनाथ सिंह,कैलाश मेहरा समेत वन विभाग से वन दरोगा सुरेंद्र सिंह, कैलाश सिंह आदि शामिल रहे।