Thursday, September 18, 2025

रोटरी क्लब रुद्रपुर ने निर्धन बच्चों को 250 स्कूल बैग किए वितरित

Share

भोंपूराम खबरी। शिक्षाउदय कार्यक्रम के अंतर्गत रोटरी क्लब रुद्रपुर द्वारा आज *सनातन धर्म कन्या इंटर विद्यालय में कक्षा 4- 6 के निर्धन बच्चों को 250 स्कूल बैग वितरित किए गए। आज के कार्यक्रम के संयोजक एवं क्लब के चार्टर सदस्य रो ओ पी सिंघल ने बताया कि इस विद्यालय के साथ उनका काफी लगाव है। प्रधानाचार्या ने बताया कि इससे पहले इस विद्यालय में रोटरी क्लब रुद्रपुर के द्वारा स्मार्ट क्लासेज भी दिए जा चुके हैं । जिनका बेहतरीन उपयोग किया जा रहा है।

स्कूल बैग प्राप्ति के बाद बच्चों के प्रफुल्लित चेहरों ने उपस्थित रोटेरियंस को आह्लादित कर दिया। आज के कार्यक्रम में रो ओ पी सिंघल,रो रमन सिब्बल, रो नारायण सिंगला, रो डॉ डी के भट्ट, रो सुमित बहल आदि उपस्थित थे।

Read more

Local News

Translate »