Tuesday, March 18, 2025

आबकारी विभाग के राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक, बकायेदारों से वसूली के लिए राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर वसूली की जाये: डीएम

Share

भोंपूराम खबरी। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में आबकारी विभाग के राजस्व वसूली की समीक्षा की। उन्होने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि जो भी बकायेदार है उनसे वसूली के लिए राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर वसूली कराये। उन्होने कहा कि पूर्व में जिन मदिरा की दुकानदारों द्वारा फर्जी कागजात लगाकर दुकाने ली थी व दुकानों राजस्व नही दिया है, तो उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही किया जाये। उन्होने कहा कि मदिरा की जिन दुकानदारों द्वारा राजस्व जमा नही किया जा रहा है उन मदिरा दुकानों का नवीनीकरण भी न किया जाये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, अपर आयुक्त आबकारी डीएस गर्ब्याल, संयुक्त निदेशक आबकारी टीके पंत, ओसी गौरव पाण्डेय, जिला आबकारी अधिकारी एनआर जोशी आदि उपस्थित थे।

Read more

Local News

Translate »