Monday, March 17, 2025

इस जिले में रेट्रो साइलेंसर वाले वाहन उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

Share

भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर जिले भर में रेट्रो और माडिफाई साइलेंसर लगे दो पहिया वाहन यातायात नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। इनकी तेज आवाज से लोग परेशान हैं ही, कई बार सड़क हादसे भी हो जाते हैं। इसे देखते हुए अब पुलिस ऐसे वाहन चालकों पर अंकुश लगाने जा रही है। इसके लिए पुलिस जल्द ही जिले भर में अभियान चलाकर इन्हें सीज करेगी।

ऊधम सिंह नगर में दोपहिया वाहन में युवा रेट्रो साइलेंसर लगा रहे हैं। साथ ही कुछ दोपहिया और चौपहिया वाहनों के साइलेंसर को भी माडिफाई किया जा रहा है। जिसके चलते सड़क पर फर्राटा भरते समय कर रहे शोर से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो लोग तेज आवाज से हादसे का शिकार तक हो जाते हैं। हालांकि समय समय पर पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई भी करती है। रेट्रो साइलेंसर और माडिफाई देपहिया और चौपहिया वाहनों को सीज भी करती है। बावजूद इसके लोग रेट्रो और माडिफाई साइलेंसर लगाना नहीं छोड़ रहे हैं। कई बार लोग इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से भी कर चुके हैं। लगातार मिल रही शिकायत को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जिले के जसपुर, काशीपुर, आइटीआइ,बाजपुर, कुंडा,गदरपुर, दिनेशपुर, रुद्रपुर, किच्छा, पुलभट्टा, सितारगंज, नानकमत्ता और खटीमा थाना पुलिस को अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि ऐसे वाहनों को सीज किया जाए।

विना साइलेंसर वाली वाइकों के शोर से लोग परेशान

जासं • खटीमा बिना साइलेंसर वाली बाइकों के शोर से लोग परेशान हैं। राष्ट्रीय योगी सेना ने एसडीएम को ज्ञापन देकर इस तरह की बाइकों को चिह्नित कर सीज करने के लिए पुलिस को निर्देशित करने की मांग की है। योगी सेना के कार्यकर्ता रविवार को एसडीएम रवींद्र सिंह विष्ट से मिले और उन्हें ज्ञापन दिया। कहा कि क्षेत्र में बिना साइलेंसर वाली काफी बाइकें दौड़ रही हैं, जिनकी पटाखों की तरह आवाज से राहगीर, व्यापारी, बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे काफी परेशान हैं। आरोप लगाया कि ऐसी बाइकें चलाने वाले छात्राओं से छेड़छाड़ भी करते हैं। उन्होंने ऐसे वाहनों को चिन्हित कर सीज करने व इस तरह की बाइकों को बनाने वालों पर भी कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में योगी सेना के राष्ट्रीय महामंत्री हयात सिंह विष्ट, संजय, अमित, मोना, तपेन आदि शामिल थे।

रेट्रो और माडिफाई साइलेंसर लगाने वाले दुकानदारों के साथ होगी बैठक दोपहिया और चौपहिया वाहनों में कुछ लोग रेट्रो और माडिफाई साइलेंसर लगा रहे हैं। इस पर रोक लगाने के लिए पहले पुलिस ऐसे दुकानदारों के साथ बैठक कर उन्हें दोपहिया और चौपहिया वाहनों में रेट्रो और माडिफाई साइलेंसर न लगाने की अपील करेगी। बावजूद इसके वह वाहनों में रेट्रो और माडिफाई साइलेंसर लगाते मिले तो पुलिस उन पर कार्रवाई करेगी।

वहीं एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रेट्रो और माडिफाई साइलेंसर लगे वाहनों के विरुद्ध पुलिस जिले भर में अभियान चलाएगी। ऐसे वाहनों को पुलिस सीज करेगी। साथ ही पूछताछ कर जानकारी ली जाएगी कि रेट्रो और माडिफाई साइलेंसर कहां लगाए गए थे। इसके लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

Read more

Local News

Translate »