Saturday, July 19, 2025

हरेला पर्व पर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं वसुंधरा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में हरेला पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन डॉ. के.सी. चंदोला ने की। प्राचार्य डॉ. अजय, मैनेजर डॉ. सागर तिवारी, डॉ. सविता यादव, डॉ. चोहान, डॉ. दीक्षित, डॉ. नवीन, डॉ. श्यामलाल, डॉ. बेबी जोशी, डॉ. परी, डॉ. नेगी समेत इंटर्न डॉक्टर्स एवं विद्यार्थियों ने पूजा-अर्चना के साथ हरेला पर्व मनाया।

इस अवसर पर आम, लीची, चीकू, नीम, पीपल, करौंदा और नींबू सहित कुल 80 पौधे रोपे गए। उपस्थितजनों ने इन पौधों की देखभाल का संकल्प लेते हुए प्रकृति को संरक्षित रखने का आह्वान किया।

 

कार्यक्रम में छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने की शपथ ली।

Read more

Local News

Translate »