भोंपूराम खबरी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मंगलवार को स्वास्थ्य समस्या की वजह से चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, दास को मामूली स्वास्थ्य समस्या (एसिडिटी की शिकायत) हुई थी। RBI ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है।
RBI ने क्या बताया?
भारतीय रिजर्व बैंक ने गवर्नर शक्तिकांत दास के स्वास्थ्य को लेकर बयान भी जारी किया है। RBI ने बताया है कि दास को एसिडिटी की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिजर्व बैंक ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है और उन्हें कुछ घंटों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।