
भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर ब्युरो। हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए गए आवास विकास, वार्ड 39 निवासी राम दयाल वर्मा की गंगा के तेज प्रवाह में बहने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंगलवार को प्रेमानन्द आश्रम के पास उस समय हुई जब वे अपने परिवार संग स्नान कर रहे थे। अचानक तेज धारा में फिसलकर राम दयाल गहराई में समा गए और परिजनों की आंखों के सामने जिंदगी उनसे छिन गई।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही वार्ड 39 के पार्षद सौरभ राज बेहड़ ने राहत कार्यों की जिम्मेदारी संभाल ली। न केवल शव की खोज में प्रशासन से तालमेल बैठाया, बल्कि पोस्टमॉर्टेम और अंतिम क्रियाओं तक वे परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। इस दुख की घड़ी में जब परिवार टूट चुका था, तब सौरभ एक बेटे की तरह हर मोर्चे पर साथ दिखाई दिए।
राम दयाल वर्मा आवास विकास में शिव मंदिर के पास ‘ॐ ज्वेलर्स’ नाम से आभूषणों की दुकान चलाते थे। उनके निधन से न केवल परिवार, बल्कि समूचा मोहल्ला शोक में डूबा है। लोगों का कहना है कि उन्होंने एक नेक, मेहनती और मिलनसार इंसान को खो दिया।