Saturday, March 15, 2025

राकेश टिकैत बाल-बाल बचे, कार के एयरबैग खुलने से बची जान, मुजफ्फरनगर-शामली रोड पर हुआ था भयानक हादसा

Share

भोंपूराम खबरी। मुजफ्फरनगर-शामली मार्ग पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की गाड़ी का दुर्घटना हो गया. हादसा उस समय हुआ जब उनकी कार अचानक सामने आई नीलगाय से टकरा गई. इस टक्कर में गाड़ी को भारी नुकसान पहुंचा, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी एयरबैग खुलने के कारण राकेश टिकैत पूरी तरह सुरक्षित रहे.

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, राकेश टिकैत अपनी गाड़ी से सिसौली से मुजफ्फरनगर स्थित अपने आवास की ओर जा रहे थे. रास्ते में अचानक एक नीलगाय तेज़ी से सड़क पार करने लगी और टिकैत की तेज़ रफ्तार गाड़ी से टकरा गई. इस टक्कर में गाड़ी का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

एयरबैग और सीट बेल्ट ने बचाई जान

दुर्घटना के समय राकेश टिकैत ने सीट बेल्ट लगा रखी थी, जिससे उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई. बताया जा रहा है कि कार में आठ एयरबैग थे, जो टक्कर के समय खुल गए और इसी वजह से बड़ा हादसा टल गया

 

Read more

Local News

Translate »