
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। वार्ड नंबर एक फुलसुंगी स्थित डेरा श्री श्री 108 संत बाबा ईसर सिंह जी बेदी ट्रस्ट परिसर में श्री श्री 108 संत बाबा ईसर सिंह जी बेदी एवं बाबा दीदार सिंह जी बेदी की 29वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में सालाना रूहानी सत्संग एवं संत समागम का भव्य आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव से किया गया।

इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए और गुरुद्वारे में शीश नवाकर गुरुवाणी व सत्संग का रसपान किया। श्रद्धालुओं ने सत्संग में भाग लेकर संत महापुरुषों के चरणों में भक्ति भाव से अपनी आस्था प्रकट की। पूरा वातावरण गुरुवाणी, शब्द-कीर्तन और संतों की वाणी से गूंज उठा, जिससे उपस्थित संगत रूहानी आनंद में सराबोर हो गई। कार्यक्रम के दौरान कथा वाचकों और रागी जत्थों ने एक से बढ़कर एक शबद गायन कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। संगत ने गुरु के बताए रास्ते पर चलने और सेवा-भाव के संकल्प के साथ महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा ली। सालाना संत समागम में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने गुरुद्वारा पहुंचकर बाबा गुरदीप सिंह बेदी जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।* ट्रस्ट की ओर से उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ठुकराल ने कहा ऐसे रूहानी समागम हमारे समाज को आध्यात्मिक ऊर्जा और सामूहिक एकता का संदेश देते हैं। बाबा ईसर सिंह जी और बाबा दीदार सिंह जी जैसे संत महापुरुषों ने जो सेवा, करुणा और परोपकार का मार्ग दिखाया है, वो आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। इस अवसर पर संजय ठुकराल, सुनील चुघ, सचिन छाबड़ा, वरुण मुंजाल, सचिन गुम्बर, अरुण नारंग, सतीश मुंजाल, विशाल छाबड़ा सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।


