Thursday, September 18, 2025

PUBG खेलते-खेलते हुई दोस्ती: युवक के जाल में ऐसे फंसी,हुईं ब्लैकमेल

Share

भोंपूराम खबरी। पबजी गेम का नाम सुनते ही लोगों के जहन में सबसे पहले सीमा हैदर का नाम आता है। क्योंकि सीमा हैदर अपना मुल्क पाकिस्तान छोड़कर हिंदुस्तान पहुंच गई थी। पबजी खेलते-खेलते दोस्ती, फिर नंबर एक्सचेंज हुए और फिर दोनों के बीच बातें होने लगी। ऐसा ही कुछ मामला पंजाब के लुधियाना में भी हुआ है, पंजाब के लुधियाना की युवती की पबजी खेलते-खेलते एक युवक के साथ दोस्ती महंगी पड़ गई। युवती की मध्यप्रदेश के युवक के साथ दोस्ती हुई थी, लेकिन युवक धोखेबाज निकला और उसने युवती को ब्लैकमेल किया।

दरअसल पबजी गेम के जरिये युवती की मध्यप्रदेश के एक युवक के साथ दोस्ती हो गई। दोस्ती के बाद एक दूसरे के नंबर भी एक्सचेंज हुए। दोनों के बीच बातें होने लगी। लेकिन युवती को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि जिस युवक के साथ उसकी दोस्ती हुई है वह उसके साथ धोखा देगा। क्योंकि युवक ने युवती की फोटो और वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल किया। इसके बाद ठगी का खेल शुरू हुआ।

लुधियाना के रिशी नगर की रहने वाली युवती के भाई राहुल ने इसकी शिकायत पुलिस के पास की। पुलिस की तरफ से मामले की जांच के बाद आरोप सही पाए गए। इसके बाद थाना साइबर सेल की टीम ने मध्यप्रदेश के रहने वाले मनोज प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी का पता लगाने में जुटी है।

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक युवती सोशल मीडिया के जरिये पबजी गेम खेलती थी और 2020 में उसकी दोस्ती आरोपी मनोज प्रजापति के साथ हो गई। इसी दौरान आरोपी ने युवती के फोटो और वीडियो बना ली जिसे वह अश्लीलता के तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करता रहा और बदनाम करता रहा। आरोपी ने ऐसा कर पीड़िता से 41 हजार रुपये की भी ऐंठ लिए। इसके बाद कमिश्रेट पुलिस ने जांच की तो आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Read more

Local News

Translate »