Thursday, March 20, 2025

पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कराने वाले प्रॉपर्टी डीलर सौरभ अग्रवाल की पत्नी गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी,काशीपुर। चर्चित प्रॉपर्टी डीलर सौरभ अग्रवाल की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, उनके खिलाफ चेक बाउंस के एक मामले में न्यायालय से वारंट जारी हुआ था, जिसके आधार पर आज उन्हें हिरासत में लिया गया।

गौरतलब है कि हाल ही में सौरभ अग्रवाल ने काशीपुर के दो पत्रकारों पर रंगदारी, धोखाधड़ी और पुलिस के नाम पर पैसा मांगने के आरोप लगाए थे, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

हालांकि, खुद सौरभ अग्रवाल पर भी कई गंभीर आरोप लगे हुए हैं। उनके खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में एक दर्जन से अधिक शिकायतें लंबित हैं, जिनमें चेक बाउंसिंग समेत अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के बाद अब पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया है।

 

Read more

Local News

Translate »